विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2013

लोकसभा चुनाव किसी भी समय : अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव किसी भी समय : अखिलेश यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कांग्रेसनीत केंद्र सरकार को पूरी तरह विफल बताया और कहा कि लोकसभा चुनाव किसी भी समय हो सकते हैं।

उप्र के चंदौली में शनिवार को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश ने कहा, "कांग्रेसनीत केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। वैसे तो लोकसभा चुनाव 2014 में निर्धारित है, लेकिन यह किसी भी समय हो सकता है। अगले तीन महीनों के अंदर भी और छह महीने के अंदर भी।"

अखिलेश ने आगे कहा, "कांग्रेसनीत सरकार के शासनकाल में केवल महंगाई और भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा मिला। आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता कांग्रेस को उसके पापों की सजा देगी। सपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें एक-एक कर पूरे किए जा रहे हैं।"

पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि मायावती सरकार के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में जनता का पैसा विकास कार्यों के बजाय मूर्तियों, स्मारकों और पार्कों पर खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने उप्र की सत्ता में आने के बाद राज्य में विकास को गति दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, लोकसभा चुनाव, Akhilesh Yadav, Loksabha Election