नई दिल्ली:
संसद में लोकपाल के बिल पर बहस के दौरान अन्ना हजारे और उनकी टीम लोकसभा में मौजूद रहेगी। 20 दिसंबर को होनी वाली बहस को अन्ना और उनकी टीम दर्शक दीर्घा में बैठ कर इस बहस को देखेगी। यह बात स्वयं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल बिल पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कही। इसके अलावा इस बैठक में पीएम ने कहा, जहां तक संभव हो सके लोकपाल बिल आम राय से पास हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं