विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2013

मप्र : क्लर्क के यहां छापे में मिली 40 करोड़ की संपत्ति

भोपाल: भोपाल में बिजली विभाग के एक क्लर्क के पास 40 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। लोकायुक्त के छापे में कई मकान−दुकान और निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं।

भोपाल में बिजली विभाग के एक क्लर्क के पास से 40 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। इसका खुलासा लोकायुक्त के छापे के दौरान हुआ है। अर्जुन दास लालवानी नाम के इस क्लर्क के यहां छापे में चार मकान 12 दुकान और जमीन के कागजात मिले हैं। साथ ही 60 लाख रुपये के निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि राज्य लोकायुक्त को बिजली विभाग के लिपिक अर्जुन दास लालवानी के बारे में शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने लालवानी के बैरागढ़ स्थित आवास पर दबिश दी। इस कार्रवाई में लालवानी के पास करोड़ों रुपये की सम्पत्ति होने का खुलासा हुआ। उसके आवास से मिले दस्तावेजों के आधार पर लोकायुक्त को पता चला है कि उसकी 12 दुकानें, कई मकान, एक व्यावसायिक परिसर भी है। यह संपत्ति करोड़ों रुपये की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश में छापा, क्लर्क के घर छापा, 40 करोड़ की संपत्ति, Raid In MP, Raid In Clerk House, MP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com