Lockdown: जब से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ राज्यों को केंद्र में रखकर ट्वीट और बयान दिया कि इन राज्यों द्वारा अपने राज्य के श्रमिक लोगों को लाने के लिए ट्रेनों की न मांग, न अनुमति नहीं दी जा रही है तब से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. शुक्रवार को जवाब देने की बारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की थी.
हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर रेल मंत्री पीयूष गोयल से कहा कि आपको सही जानकारी नहीं पहुंचाई गई है. हेमंत ने दावा किया कि उन्होंने सबसे पहले ट्रेन से श्रमिकों को लाने की मांग की थी.
हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री से कहा कि ''पुनः आपसे ज़्यादा से ज़्यादा ट्रेनें झारखंड के लिए चलाने की आग्रह करता हूं. अभी हर रोज़ मात्र 4-6 ट्रेनें झारखंड आ रही हैं जो हमारे लगभग सात लाख श्रमिक झारखंडियों को जल्द वापस लाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. आशा है कि आप इस मुद्दे पर ध्यान देते हुए झारखंडियों की सहायता करेंगे.''
माननीय रेल मंत्री जी, ऐसा प्रतीत हो रहा है की आपके विभाग द्वारा आप तक सही जानकारी नहीं पहुँचायी गयी है।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 15, 2020
हमने अब तक 110 ट्रेनों की NOC दे दी है और 50 ट्रेनों में लगभग 60 हज़ार से ज़्यादा श्रमिक घर लौट चुके हैं।
मैंने जहां देश में सबसे पहले ट्रेन चलाने की गुहार लगायी थी, अब 1/2 https://t.co/xRzZb4mEzd
हालांकि इससे पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पीयूष गोयल के बयान पर अपना विरोध जताते हुए ट्वीट कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं