
उड़ी में पुलिस ने पाकिस्तान से लाए गए हथियार बरामद किए.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीमा के आरपार व्यापार के बहाने हथियारों की तस्करी
बारामुला पुलिस ने नाका लगाकर पकड़ा
ट्रक में कैविटी में छिपाकर लाए गए थे हथियार
भारतीय एजेंसियों के पास सूचना थी कि पिछले कुछ महिनों से पाकिस्तान की और से हथियार क्रॉस एलओसी ट्रेड के जरिए भारत भेजे जा रहे हैं. इस पर उड़ी के पास नाका लगाया गया. पुलिस की मानें तो उसके पास सटीक जानकारी थी कि हथियारों की खेप आ रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी इंडिया को बताया "चकोटी की ओर से जो भी ट्रक आ रहे थे, उनकी तलाशी ली जा रही थी, क्योंकि इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक कुछ हथियार भारत स्मगल किए जाने थे."
अधिकारी के मुताबिक ट्रक नंबर जेके 03बी1586 की जब तलाशी ली गई तो उसमें बनाई गई एक कैविटी से दो चाइनीज ग्रेनेड, एक चाइनीज पिस्तौल, चार एके मैगजीन और अन्य हथियार व बारूद मिला. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर इरशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

इरशाद ने पूछताछ में बताया कि उसे यह हथियार चकोटी में आतंकी संगठन से जुड़े एक आदमी ने दिए थे और उससे कहा था कि वह यह हथियार दक्षिण कश्मीर में कुछ लोगों को दे दे. पुलिस अब कुलगाम के आसपास छापामारी कर रही है.

यह पहला मामला है जब क्रॉस एलओसी ट्रेड में हथियारों की खेप मिली है. सुरक्षा बल इसे अपनी कामयाबी बता रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, उड़ी, बारामुला पुलिस, Jammu-Kashmir, Uri, Baramula Police, सीमा पार से तस्करी, Weapons Smuggling, भारत-पाक व्यापार, India-Pakistan Cross Border Trade, आतंकवाद, Terrorism