बांदीपुरा:
नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की कोशिशें 20 साल के सबसे कम स्तर पर आ गई हैं और इस साल अब तक कश्मीर घाटी में कोई आतंकवादी चोरी छिपे प्रवेश नहीं कर सका है। श्रीनगर स्थित 15 कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग सैयद अत्ता हसनैन ने श्रीनगर से 80 किलोमीटर दूर संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि मैं घुसपैठ की कोशिशें गिन सकता हूं। शायद दो बार कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि घुसपैठ की दोनों कोशिशें नाकाम रहीं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 साल में पहली बार घुसपैठ की घटनाएं शून्य पर आ गई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं