विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2013

मोदी की पटना रैली से दूर रहेंगे आडवाणी

मोदी की पटना रैली से दूर रहेंगे आडवाणी
फाइल फोटो
पटना:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की पटना में 27 अक्टूबर को होने वाली रैली से दूर रहेंगे।

भाजपा के महासचिव अनंत कुमार ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "नरेंद्र मोदी की पटना में 27 अक्टूबर को होने वाली रैली में आडवाणी हिस्सा नहीं लेंगे।"

अनंत कुमार ने आडवाणी के रैली में हिस्सा नहीं लेने के फैसले की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा, "पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं के लिए अगले वर्ष 2014 में होने जा रहे आम चुनाव से पूर्व होने वाली 100 रैलियों में हिस्सा लेना मुमकिन नहीं है। आडवाणी ने भोपाल रैली में हिस्सा लिया और भविष्य में कुछ और रैलियों में वे भाग लेंगे।"

अनंत ने इन अनुमानों को निराधार बताया जिसमें कहा गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बेहतर रिश्तों के कारण आडवाणी ने पटना रैली से कन्नी काट ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, एलके आडवाणी, LK Advani, Narendra Modi, BJP Rally In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com