संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया और उसके आस-पास के इलाकों में हिंसक प्रदर्शन के बाद उत्पन्न हुए तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के सम्पर्क में है. वहीं दिल्ली पुलिस से मिली पर रिपोर्ट के आधार पर गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने दी ऑफ द रिकॉर्ड बताया है कि स्थानीय युवकों और जामिया के छात्रों को विपक्षी नेताओं ने भड़काया है. इसी बीच लखनऊ की दारुल उलूम नदवातुल यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने की भी सूचना है. हालांकि हालात अब सामान्य बताए जा रहे हैं. लखनऊ के SP कलानिधि नैथानी ने बताया, "लगभग 30 सेकंड तक पथराव किया गया था, जब लगभग 150 लोग विरोध प्रदर्शन करने और नारे लगाने के लिए बाहर निकले थे. हालात अब सामान्य हैं. विद्यार्थी अब क्लासरूम में लौट रहे हैं." वहीं, अलीगढ़, सहारनपुर और मेरठ सहित यूपी के कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates at all stations have been opened. Normal services have resumed in all stations. pic.twitter.com/NUMrPPNRSA
- ANI (@ANI) December 16, 2019
Delhi Bharatiya Janata Party (BJP) files complaint to Commissioner of Police Amulya Patnaik, against Deputy Chief Minister Manish Sisodia, AAP MLA Amanatullah Khan & others. Complaint alleges their involvement in "riots at Jamia Millia Islamia, yesterday". pic.twitter.com/2uTMOlob5D
- ANI (@ANI) December 16, 2019
Priyanka Gandhi Vadra, Congress in Delhi: Prime Minister should answer on what happened at the University yesterday, whose government beat up the students? He should speak on the sinking economy. His party MLA raped a girl, why hasn't he spoken on it? pic.twitter.com/rQG84yiMtq
- ANI (@ANI) December 16, 2019
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Lok Kalyan Marg and Janpath are closed. Trains will not be halting at these stations. https://t.co/At1JrXPePU
- ANI (@ANI) December 16, 2019
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Patel Chowk, Central Secretariat and Udyog Bhawan are closed. Trains will not be halting at Patel Chowk and Udyog Bhawan. https://t.co/by9Pw1FUUG
- ANI (@ANI) December 16, 2019
Violent protests on the Citizenship Amendment Act are unfortunate and deeply distressing.
- Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
Debate, discussion and dissent are essential parts of democracy but, never has damage to public property and disturbance of normal life been a part of our ethos.
The need of the hour is for all of us to work together for the development of India and the empowerment of every Indian, especially the poor, downtrodden and marginalised.
- Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
We cannot allow vested interest groups to divide us and create disturbance.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन देशभर में फैल गया है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन देशभर में फैल गया है.#JamiaProtests #JamilaMillia #CitizenshipAct pic.twitter.com/KPNgsWCAC7
- NDTVIndia (@ndtvindia) December 16, 2019
- जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों को टॉयलेट में घुसकर पुलिस ने मारा. हमारे समय भी छात्रों के आंदोलन होता था लेकिन उस समय बिना किसी वाइस चांसलर और प्रिंसिपल की इजाजत से परिसर के अंदर नहीं जा सकती थी. अगर वाइस चांसलर ने पुलिस को अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी थी तो फिर पुलिस कैसे घुसी इस पर केंद्र सरकार जवाब दे. छात्राएं बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थीं. ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं.
- देश के कई इलाकों में छात्रों के प्रदर्शन चल रहे हैं. केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कोलकाता, आजमगढ़, सूरत, वाराणसी बिहार, सीमांचल, औरंगाबाद, कानपुर, मुंबई और नार्थ-ईस्ट में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था और जैसे कश्मीर में एडवाइजरी की गई थी वैसा ही देश में चल रहा है. पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस करा रही है तो मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस में इतनी ताकत होती तो आप सत्ता में नहीं होते. इन विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदार सत्तारूढ़ पार्टी है.
- जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों को टॉयलेट में घुसकर पुलिस ने मारा. हमारे समय भी छात्रों के आंदोलन होता था लेकिन उस समय बिना किसी वाइस चांसलर और प्रिंसिपल की इजाजत से परिसर के अंदर नहीं जा सकती थी. अगर वाइस चांसलर ने पुलिस को अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी थी तो फिर पुलिस कैसे घुसी इस पर केंद्र सरकार जवाब दे. छात्राएं बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थीं. ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं.
- देश के कई इलाकों में छात्रों के प्रदर्शन चल रहे हैं. केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कोलकाता, आजमगढ़, सूरत, वाराणसी बिहार, सीमांचल, औरंगाबाद, कानपुर, मुंबई और नार्थ-ईस्ट में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था और जैसे कश्मीर में एडवाइजरी की गई थी वैसा ही देश में चल रहा है. पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस करा रही है तो मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस में इतनी ताकत होती तो आप सत्ता में नहीं होते. इन विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदार सत्तारूढ़ पार्टी है.
- अफवाहों के चलते हिंसा को बल मिला
- व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर ज्यादातर गलत मैसेज डाले गए
- अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है
- दिल्ली पुलिस के हाथ अनेक अहम सबूत लगे इन सबूतों को जल्दी सामने लाया जाएगा
- 8 से 10 पोस्ट ऐसे डाले गए जिनसे हालात और ज्यादा खराब होते चले गए
- जिस बस में आग लगाने की बात कही गई उस बस में भी आग नहीं लगी है
- हिंसा के दौरान छात्रों के मरने की खबर भी अफवाह के तौर पर फैलाई गई जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था
- जिन लोगों ने यह गलत पोस्ट सोशल मीडिया के जरिए डाले हैं उन लोगों की भी पहचान का काम जारी है.
- सूत्रों का कहना है कि जल्दी इनमें से कुछ की पहचान कर ली जाएगी और उनके खिलाफ अलग से मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है
- बिना इजाजत पुलिस कैंपस में घुस आई. विश्वविद्यालय का काफी नुकसान हो गया है.
- हिंसा में किसी की भी मौत नहीं हुई.
- पूरे मामले की जांच हो. जामिया को निशाना न बनाया जाए.
- 200 छात्र घायल हुए हैं. उनको मानसिक आघात पहुंचा है.
- कुछ बच्चे से भी आए थे. हिंसा में जामिया का कोई भी छात्र शामिल नहीं था.
- हम नागरिकता कानून का समर्थन नहीं करेंगे.
- हर कोई इसका विरोध कर रहा है, यह असम समझौते का उल्लंघन है.
- हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
Delhi: Students start leaving from Jamia Millia Islamia University as the University is closed till January 5 following yesterday's incident. pic.twitter.com/4r8R3YfrMV
- ANI (@ANI) December 16, 2019
सहारनपुर में अगले आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं : डीएम
District Magistrate Saharanpur: Mobile internet services to remain suspended starting from 12 pm of December 15 until further orders, in order to maintain law and order.
- ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2019
As a precautionary measure following yesterday's protests, Delhi Traffic Police has closed traffic movement from Sarita Vihar to Kalindi Kunj, road no. 13A. pic.twitter.com/ttu24dvvxf
- ANI (@ANI) December 16, 2019