विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2017

जम्मू-कश्मीर : बस दुर्घटना में मारे गए अमरनाथ यात्रियों के नामों की लिस्ट जारी, 17 की मौत

यह बस तीर्थयात्रियों को जम्मू से बालटाल और पहलगाम के आधार शिविरों तक ले जा रही बसों के काफिले में शामिल थी.

जम्मू-कश्मीर : बस दुर्घटना में मारे गए अमरनाथ यात्रियों के नामों की लिस्ट जारी, 17 की मौत
बस दुर्घटना में अब तक 17 यात्रियों की मौत
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के रामबन जिला में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस फिसलकर गहरे नाले में गिर गयी जिसके कारण 17 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश से था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम (जेकेएसआरटीसी) की बस तीर्थयात्रियों को जम्मू से बालटाल और पहलगाम के आधार शिविरों तक ले जा रही बसों के काफिले में शामिल थी. ये दोनों शिविर दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के रास्ते में हैं. 

दुर्घटना में मारे गए लोगों के नाम
1. पवन कुमार पुत्र दीनानाथ प्रसाद (बिहार) 
2. दिलीप कुमार पुत्र दीनानाथ प्रसाद (बिहार) 
3. रोहित कुमार पुत्र श्याम प्रसाद, पटना (बिहार) 
4. सागर कुमार पुत्र प्रदीप प्रसाद, गांधीपथ (बिहार) 
5. राम करण शर्मा पुत्र गगन सहाय, कोटा, जयपुर (राजस्थान) 
6. शैलेंद्र सिंह पुत्र बलराम सिंह, बेरोबिन (राजस्थान) 
7. रवींद्र सिंह पुत्र रघुबीर सिंह, मकान नं. 277 इंद्र पुरी मोदी नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 
8. राहुल कुमार पुत्र दलीप सिहं, गोलापुर दातापुर कैंट 
9. रवींद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, मकान नं. 375 गली नं. 01 शेरपुर धर्मशाला मोदीनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 
10. मीना देवी, दानापुर (बिहार) 
11. सिकंदर पुत्र प्रीतम, शाहपुर मोदी नगर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 
12. शीशपाल सैनी पुत्र गणपत राम, वार्ड नं. 12 सैनी नगर, नवलगढ़ 
13. दर्शन सिहं पुत्र छज्जू राम, मकान नं. 11 वार्ड नं. 12 बिश्नाह 
14. गोगल चंद पुत्र घनश्याम 
15. रचित शर्मा पुत्र एच एल शर्मा, सी7/2012 एसडीए हौज खास, नयी दिल्ली 
16. चंद्र कुमार 
17. 28 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति

----- ----- वीडियो रिपोर्ट ----- -----



( इनपुट भाषा से )

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com