फाइल फोटो
नई दिल्ली:
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत और ललित मोदी की कंपनी के बीच लेन-देन की भी ख़बरें सामने आ रही हैं। इस बारे में राजस्थान हाईकोर्ट में पूनम चंद भंडारी नाम के एक वकील ने एक पीआईएल दाखिल की थी।
पूनम चंद भंडारी ने आरोप लगाया था कि ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज ने वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत की कंपनी निशांत होटल में शेयर खरीदे। ललित मोदी की कंपनी ने दुष्यंत की कंपनी में 9 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। दुष्यंत और उनकी पत्नी को 10 रुपये के हिसाब से शेयर मिले। ललित मोदी की कंपनी को 98,000 रुपये के हिसाब से शेयर मिले। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है।
इस बीच एक ख़बर यह भी है कि जिस पुर्तगाल के अस्पताल में ललित मोदी की पत्नी का इलाज हुआ था, उस अस्पताल से जुड़ी फांउडेशन ने राजस्थान सरकार के साथ अस्पताल खोलने के लिए एक समझौता किया गया है। पीपीपी मोड के तहत राजस्थान सरकार ने यह समझौता अक्टूबर 2014 में किया था। अस्पताल के लिए प्रताप नगर में 5 बीघा ज़मीन भी सरकार ने दे दी है, लेकिन निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।
पूनम चंद भंडारी ने आरोप लगाया था कि ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज ने वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत की कंपनी निशांत होटल में शेयर खरीदे। ललित मोदी की कंपनी ने दुष्यंत की कंपनी में 9 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। दुष्यंत और उनकी पत्नी को 10 रुपये के हिसाब से शेयर मिले। ललित मोदी की कंपनी को 98,000 रुपये के हिसाब से शेयर मिले। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है।
इस बीच एक ख़बर यह भी है कि जिस पुर्तगाल के अस्पताल में ललित मोदी की पत्नी का इलाज हुआ था, उस अस्पताल से जुड़ी फांउडेशन ने राजस्थान सरकार के साथ अस्पताल खोलने के लिए एक समझौता किया गया है। पीपीपी मोड के तहत राजस्थान सरकार ने यह समझौता अक्टूबर 2014 में किया था। अस्पताल के लिए प्रताप नगर में 5 बीघा ज़मीन भी सरकार ने दे दी है, लेकिन निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वसुंधरा राजे सिंधिया, ललित मोदी, आईपीएल, सुषमा स्वराज, Vasundhara Raje, ललित मोदी की इमीग्रेशन अर्ज़ी मामला, Lalit Modi's Secret Witness, IPL Controversy, Sushma Swaraj