विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2021

दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव, खुद को आइसोलेट किया

दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव, खुद को आइसोलेट किया
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बैजल ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'मुझे कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. मुझमें हल्‍के लक्षण हैं. मैंने लक्षण नजर आने के बाद से खुद को आइसोलेट कर दिया है. मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, उनका टेस्‍ट कराया गया है. मैं अपने घर से काम करता रहूंगा और दिल्‍ली के हालात को मॉनिटर करता रहूंगा.'गौरतलब है कि बैजल ने पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली में कोरोना के हालात को लेकर कई बैठकों में हिस्‍सा लिया था.

दिल्‍ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन की घोषणा के पहले दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उप राज्‍यपाल से भेंट की थी.गौरतलब है कि पूरे देश की तरह दिल्‍ली भी इस समय कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और शहर के कई अस्‍पताल बेड और ऑक्‍सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. राज्‍य में इस समय पिछले कुछ दिनों से रोजाना 25 हजार से आसपास केस आ रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: