LIC IPO : अगले महीने आ रहा है देश का सबसे बड़ा आईपीओ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन या जीवन बीमा निगम ने आखिरकार आईपीओ को लेकर घोषणा कर दी है. देश का सबसे बड़ा आईपीओ 4 मई को आ रहा है. एंकर निवेशकों के लिए इसे 2 मई को खोला जाएगा. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई से 9 मई तक ओपन रहेगा. स्टॉक एक्सचेजेंज पर इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी. इसके पहले सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि एलआईसी का आईपीओ अगले हफ्ते 4 मई को ओपन होगा. इसके पहले इसे 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खोला जाएगा.
एलआईसी ने अपने 21,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सरकार ने अभी पिछले हफ्ते ही आईपीओ का साइज घटाया है. सरकार के 5 फीसदी हिस्से को घटाकर अब 3.5 फीसदी कर दिया गया है. यानी कि सरकार एलआईसी में अपना 3.5 फीसदी हिस्सेदारी या 22.13 करोड़ शेयर बेचेगी.
आईपीओ का आकार घटाए जाने के बावजूद, 21,000 करोड़ रुपये के साथ यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. बता दें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें एलआईसी के आईपीओ का सबसे बड़ा योगदान होगा.
Here are the Live Updates for LIC Press Conference over IPO :
UPI से आसानी से भरें LIC का प्रीमियम, Google Pay, Paytm, PhonePe पर आसानी से लिंक हो जाती है पॉलिसी
पहले केवल ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ही ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट किया जा सकता था, लेकिन अब LIC ने अपनी सुविधाओं को बढ़ाते हुए फोन पे और गूगल पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म के जरिए भी प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को शामिल किया है. (
पढ़ने के लिए क्लिक करें.)
LIC IPO : PAN कार्ड की डिटेल्स अपडेटेड हैं तभी कर पाएंगे निवेश, ऐसे चेक करें स्टेटस
आपने एलआईसी की पॉलिसी ली हुई है लेकिन आपको ये याद ही नहीं कि आपकी पॉलिसी के साथ पैन नंबर लिंक है या नहीं. तो फिक्र नहीं, चंद स्टेप्स के जरिए आप अपनी पॉलिसी से पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं. वहीं, अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. (
पढ़ने के लिए क्लिक करें.)
शेयर बाजार में गिरावट
एलआईसी के आईपीओ की घोषणा के बीच शेयर बाजार में गिरावट आ गई है. दोपहर 2.30 बजे तक सेंसेक्स 500 अंकों की गिरावट ले चुका था. आखिरी घंटे में दोपहर 2.45 के करीब सेंसेक्स 369.96 अंकों या 0.65% की गिरावट आई थी और यह 56,986.65 के लेवल पर चल रहा था. वहीं, निफ्टी 117.85 अंकों या 0.69% के नुकसान से 17,082.95 के स्तर पर था.
DIPAM सचिव तुहिन के पांडेय ने कहा कि "भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. हमारे पास सकारात्मक रुख वाला बाजार और स्थिर सरकार है."
उन्होंने कहा कि "घरेलू बाजार वैश्विक घटनाओं के अस्थायी झटकों से उबर गए हैं, वॉलेटिलिटी भी काफी घटी है. हम ये आईपीओ कई फैक्टर्स के आधार पर ऑफर कर रहे हैं- मार्केट डिमांड, स्टेबलाइजिंग मार्केट कंडीशंस और बाजार के उतार-चढ़ाव में आई स्थिरता."
LIC IPO Details
आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं.
LIC IPO Price Band and Discount
देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये के बीच रहेगा, और LIC पॉलिसीधारकों को 60 रुपये तथा खुदरा निवेशकों व LIC के कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी.
"LIC 3.0 की शुरुआत हो रही है..." : LIC चेयरमैन
LIC के चेयरमैन एम.आर कुमार ने कहा, "LIC 3.0 की शुरुआत हो रही है..." दीपम सचिव ने कहा कि यह महान अवसर है, कभी यह अकल्पनीय था. DIPAM के सचिव तुहीन कांता पाण्डेय ने कहा कि LIC का IPO एक महान अवसर है, जिसे अकल्पनीय समझा जाता रहा है.
दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि बाजार की स्थिति को देखते हुए एलआईसी आईपीओ का साइज बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा कि एलआईसी आईपीओ से बाजार में कैपिटल और मॉनेटरी सप्लाई में कमी नहीं होगी.
LIC IPO Details : पीसी में क्या डिटेल्स हुईं फाइनल
- आईपीओ 4 से 9 के मई के बीच आएगा
- प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर रहेगा.
- एंकर निवेशकों के लिए यह 2 मई को ओपन होगा.
- आईपीओ का इशू साइज 20,557 करोड़ रुपये है.
- एक लॉट में 15 शेयर होंगे, यानी निवेशकों को एक बार में 1 लॉट या मिनिमम 15 शेयर खरीदने होंगे.
- पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट और रिटेल और कर्मचारियों के लिए 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
"ग्रेट इंडियन स्टोरी"
सरकार के दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि एलआईसी का आईपीओ ऐतिहासिक है और यह 'एक ग्रेट इंडियन स्टोरी' है. उन्होंने कहा कि एलआईसी हमेशा से निवेशक रही है, अब वो निवेशकों के सामने आ रही है और उनसे निवेश करने को कह रही है.
LIC Meet Live : एलआईसी का IPO 4 मई को
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिरकार एलआईसी आईपीओ पर घोषणा हो गई है. ये आईपीओ 4 मई को ही आ रहा है. 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए इसे खोला जाएगा और सब्सक्रिप्शन 9 मई तक चालू रहेगा. LIC Press Meet
LIC की प्रेस मीट शुरू.
LIC IPO के बारे में अभी क्या-क्या अनुमान हैंसूत्रों के मुताबिक, कंपनी आईपीओ में अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये और खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी. आईपीओ चार मई को खुलकर नौ मई को बंद होने की उम्मीद है.
बोलियां 15 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकेंगी. एंकर निवेशक दो मई को कंपनी के शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. अनुमान है कि एलआईसी ने 2.21 करोड़ शेयर के निर्गम आकार का 10 प्रतिशत अपने पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रखा है. वहीं कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर रखे गए हैं.
LIC IPO : कितना है वैल्यूएशन
अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता कंपनी मिलिमैन एडवाइजर्स ने 30 सितंबर, 2021 को एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य 5.4 लाख करोड़ रुपये निकाला था. वहीं निवेशकों से मिले ब्योरे के अनुसार, एलआईसी का बाजार मूल्य उसके अंतर्निहित मूल्य का 1.1 गुना यानी करीब छह लाख करोड़ रुपये बैठता है. (भाषा)
LIC IPO : मार्च में ही आने वाली थी ऑफरिंग
एलआईसी की योजना अपना आईपीओ मार्च में ही लाने की थी. सरकार ने फरवरी में बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी. इसके लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज भी जमा करा दिए गए थे.
हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में आए उतार-चढ़ाव से आईपीओ को टाल दिया गया. वहीं, पिछले सप्ताह सरकार ने आईपीओ आकार को पांच प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया.
LIC Press Meet : थोड़ी देर में एलआईसी की प्रेस मीट हो सकती है शुरू
एलआईसी की प्रेस मीट थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. कंपनी यह प्रेस कॉन्फेंस मुंबई के ताजमहल पैलेस के क्रिस्टल रूम में कर रही है.