दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग की दिल्ली में सरकार गठन के संबंध में राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी सामने आई है। इस चिट्ठी में जंग ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वह बीजेपी को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए न्योता देने की इजाजत दें।
जंग का कहना है कि दिल्ली में आज भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और दिल्ली में सरकार बनने के बाद उन्हें अपना बहुमत सिद्ध करने का मौका दिया जाना चाहिए।
इस चिट्ठी में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार के बारे में भी लिखते हुए जंग ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और उनसे आग्रह किया गया था कि अगले इंतजाम तक वह मुख्यमंत्री बने रहें।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा को भंग न करते हुए निलंबित किया गया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया। लोगों की भलाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया ताकि कोई अन्य दल राज्य में सरकार बनाने का दावा करें। बता दें कि दिल्ली में पिछले वर्ष दिसंबर में ही चुनाव हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं