
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यूपी उपचुनाव में हार से बीजेपी ने सबक सीखा है.
नई दिल्ली:
बीजेपी अब अति आत्मविश्वास छोड़कर उस दिशा में काम करेगी जिससे यूपी के उपचुनाव में आए परिणाम दोहराए न जाएं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनावों में अपनी हार से बीजेपी ने सबक सीखा है. पार्टी अब यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी कि आगे इस तरह का परिणाम नहीं आए.
राजनाथ सिंह ने न्यूज 18 राइजिंग इंडिया शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘हो गया, आगे नहीं होगा. हमें पता चला कि ऐसा भी हो सकता है.’’
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा खाली की गई लोकसभा सीट क्रमश: गोरखपुर और फूलपुर पर हाल में हुए उप चुनाव में बीजेपी को समाजवादी पार्टी से हार का सामना करना पड़ा. आदित्यनाथ ने कहा था कि ये परिणाम ‘‘सबक’’ हैं. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को समझने में विफल रहने और अति आत्मविश्वास को इसके लिए जिम्मेदार बताया था.
यह भी पढ़ें : देश के लोग त्रस्त, मोदी सरकार में बीजेपी नेता और मंत्री मस्त : ज्योतिरादित्य सिंधिया
राहुल गांधी के बारे में पूछने पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सरकार पर हमला करने के बावजूद ‘‘केवल समय ही बताएगा कि किसके खिलाफ भारत उठ खड़ा हुआ है.’’ सिंह ने कहा, ‘‘वह हमारे विपक्ष के नेता हैं और वह बातें कहते रहेंगे. लेकिन केवल समय ही बताएगा कि देश किसके खिलाफ खड़ा हो रहा है.’’
VIDEO : सहयोगियों का अविश्वास
यह पूछने पर कि अगर वह (सिंह) प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या करेंगे, इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वह अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अति महत्वाकांक्षी नहीं हूं. लेकिन अगर किसी को अवसर दिया जाता है तो उसे पूरा करना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री काफी सराहनीय काम कर रहे हैं.’’
(इनपुट भाषा से)
राजनाथ सिंह ने न्यूज 18 राइजिंग इंडिया शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘हो गया, आगे नहीं होगा. हमें पता चला कि ऐसा भी हो सकता है.’’
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा खाली की गई लोकसभा सीट क्रमश: गोरखपुर और फूलपुर पर हाल में हुए उप चुनाव में बीजेपी को समाजवादी पार्टी से हार का सामना करना पड़ा. आदित्यनाथ ने कहा था कि ये परिणाम ‘‘सबक’’ हैं. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को समझने में विफल रहने और अति आत्मविश्वास को इसके लिए जिम्मेदार बताया था.
यह भी पढ़ें : देश के लोग त्रस्त, मोदी सरकार में बीजेपी नेता और मंत्री मस्त : ज्योतिरादित्य सिंधिया
राहुल गांधी के बारे में पूछने पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सरकार पर हमला करने के बावजूद ‘‘केवल समय ही बताएगा कि किसके खिलाफ भारत उठ खड़ा हुआ है.’’ सिंह ने कहा, ‘‘वह हमारे विपक्ष के नेता हैं और वह बातें कहते रहेंगे. लेकिन केवल समय ही बताएगा कि देश किसके खिलाफ खड़ा हो रहा है.’’
VIDEO : सहयोगियों का अविश्वास
यह पूछने पर कि अगर वह (सिंह) प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या करेंगे, इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वह अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अति महत्वाकांक्षी नहीं हूं. लेकिन अगर किसी को अवसर दिया जाता है तो उसे पूरा करना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री काफी सराहनीय काम कर रहे हैं.’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं