असम के गुवाहाटी में एक रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग तेंदुए के शव के साथ ट्रॉफी की तरह परेड कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. इस दौरान लोगों के क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए तेंदुए की लाश से उसकी खाल उतार ली और उसके दांत भी उखाड़ दिए.
वायरल वीडियो में दिख रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. क्राइम में शामिल हुए अन्य लोगों की खोज के लिए अभियान चलाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर वन विभाग समय से कार्रवाई करता तो इस घटना को टाला भी जा सकता था.
वन विभाग ने माना है कि उन्हें रविवार सुबह 5 बजे एक फंसे तेंदुए के बारे में सूचना मिली थी, लेकिन इससे पहले कि वे मौके पर पहुंचते, वह भाग गया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने उसे फॉलो किया और मार डाला.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह घटना एक आरक्षित वन क्षेत्र में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं