उत्तर प्रदेश-बिहार में विधान परिषद चुनाव 26 अप्रैल को, इसी दिन आएंगे नतीजे

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश की 13 और बिहार की 11 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी की जाएगी.

उत्तर प्रदेश-बिहार में विधान परिषद चुनाव 26 अप्रैल को, इसी दिन आएंगे नतीजे

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद की दो दर्जन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 26 अप्रैल को होगा. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश की 13 और बिहार की 11 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बिहार : RJD अध्यक्ष लालू यादव जेल से ही राज्यसभा और विधान परिषद के उम्मीदवार तय करेंगे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 13 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल पांच मई को और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 सदस्यों का कार्यालय छह मई को ख़त्म हो रहा है.

VIDEO : सपा-बसपा गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज, ये सांप-छुछुंदर की दोस्ती


चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख़ 16 अप्रैल तय की गई है, जबकि 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख़ 11 अप्रैल होगी. मतदान 26 अप्रैल को होगा और इसी दिन शाम को पांच बजे मतगणना होगी. आयोग ने दो मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com