विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2012

राष्ट्रपति चुनाव पर वामदलों की बैठक बृहस्पतिवार को

तिरुवनंतपुरम: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के बारे में फैसला करने के वास्ते वामदल वृहस्पतिवार को बैठक करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या वे 13वें राष्ट्रपति के तौर पर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे? उन्होंने कहा, "हम लोग 21 जून को बैठक कर रहे हैं उसके बाद सबको पता चल जाएगा।"

करात माकपा की राज्य इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां आए हैं।

राष्ट्रपति चुनाव 19 जुलाई को होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा 22 जुलाई को की जाएगी और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का कार्यकाल 24 जुलाई को सम्पन्न हो रहा है।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन पहले ही वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति चुनाव, President Election, वामदल, Left