विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2017

वाम मोर्चा ने ईवीएम के ठीक काम करने पर चुनाव आयोग का आश्वासन मांगा

वाम मोर्चा ने ईवीएम के ठीक काम करने पर चुनाव आयोग का आश्वासन मांगा
अगरतला: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ वाम मोर्चा ने राज्य में 2018 के विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के सही काम करने का चुनाव आयोग से आश्वासन मांगा है.

वाम मोर्चा संयोजक खगेन दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राज्य भाजपा अध्यक्ष विप्लव देव के भाषण कि दूसरे राजनीतिक दलों को अगर मतदाता मत देंगे तो भी सभी मत भाजपा को जाएगा, हमने ईसीआई को आज एक ज्ञापन भेजा है.’’ वाम मोर्चा ने 12 अप्रैल को खोवाई जिले के तेलियामुरा कस्बे में एक रैली में देव के कथित भाषण से जुड़ी दो अखबारों की कतरनें और एक वीडियो सीडी भी भेजी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tripura, Election Commision, EVM, Left Front, त्रिपुरा, चुनाव आयोग, ईवीएम