 
                                            पूनम महाजन (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहले बड़े फेरबदल के तहत अमित शाह ने लोकसभा की पहली बार सदस्य बनीं पूनम महाजन को पार्टी की युवा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
पूनम ने अनुराग ठाकुर का स्थान हासिल किया है जो छह वर्ष से ज्यादा समय तक युवा शाखा के अध्यक्ष रहे. शाह ने पार्टी के एससी, एसटी, ओबीसी और किसान मोर्चा के नये प्रमुखों के नाम की भी घोषणा की. पूनम (36) पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं और वर्तमान में मुंबई उत्तर-मध्य से लोकसभा की सदस्य हैं.
कौशांबी से लोकसभा सदस्य विनोद सोनकर, छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ और पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान को पार्टी की क्रमश: एससी, एसटी, किसान और ओबीसी शाखाओं का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पूनम ने अनुराग ठाकुर का स्थान हासिल किया है जो छह वर्ष से ज्यादा समय तक युवा शाखा के अध्यक्ष रहे. शाह ने पार्टी के एससी, एसटी, ओबीसी और किसान मोर्चा के नये प्रमुखों के नाम की भी घोषणा की. पूनम (36) पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं और वर्तमान में मुंबई उत्तर-मध्य से लोकसभा की सदस्य हैं.
कौशांबी से लोकसभा सदस्य विनोद सोनकर, छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ और पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान को पार्टी की क्रमश: एससी, एसटी, किसान और ओबीसी शाखाओं का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अमित शाह, पूनम महाजन, अनुराग ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा, भाजयुमो, Amit Shah, Poonam Mahajan, Anurag Thakur, BJP Youth Wing, BJYM
                            
                        