
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा- सीबीआई के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मनीष सिन्हा का आरोप गलत
कहा- जीवन में सिर्फ एक ही बार लंदन गए इसी साल जुलाई में
8 नवंबर 2018 को मोईन कुरैशी केस के आरोपी सतीश साना से कोई बात नहीं हुई
एनडीटीवी से बातचीत करते हुए लॉ सेक्रेटरी सतीश चंद्र ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. लॉ सेक्रेटरी ने एनडीटीवी से कहा, "मैं इस विवादित केस से किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं हूं. मैंने कभी भी इस केस में किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं किया है. मैं सतीश साना या रेखा रानी को नहीं जानता हूं."
यह भी पढ़ें : CBI अधिकारी ने NSA अजित डोभाल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- उन्होंने अस्थाना के खिलाफ जांच में अड़ंगा लगाया
लॉ सेक्रेटरी ने एनडीटीवी से कहा कि वे जीवन में सिर्फ एक ही बार लंदन गए हैं. इसी साल 6 जुलाई से 10 जुलाई के बीच वे लंदन गए थे लेकिन जिस 8 नवंबर, 2018 को मोईन कुरैशी केस के आरोपी सतीश साना से व्हाट्सऐप पर बात करने का आरोप सीबीआई के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मनीष सिन्हा ने लगाया है वो गलत है. उस दिन वे दिल्ली में अपने दफ्तर में ही थे.
VIDEO : राज्यमंत्री पर कुछ करोड़ रुपये लेने का आरोप
लॉ सेक्रेटरी ने इस आरोप को भी गलत बताया कि उन्होंने इस केस को प्रभावित करने के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी से कभी भी ऐसा कोई मैसेज लिया था.