यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 36 मरे, मुआवजे का ऐलान

खास बातें

  • इलाहाबाद स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वालों की आंकड़ा बढ़कर 36 पर पहुंच गया है। यूपी सरकार ने मृतकों के परिवारवालों के लिए पांच−पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
इलाहाबाद:

इलाहाबाद स्टेशन पर भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को शहर के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है। यूपी सरकार ने हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।

यह हादसा रविवार शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, करीब 6.30 बजे पैसेंजर ट्रेन की घोषणा हुई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर भागे। सीढ़ी पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भगदड़ मचने से 36 लोगों की मौत हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीड़ितों में 26 महिलाएं, नौ पुरुष और एक बच्चा है। अब तक 20 शवों की पहचान हो पाई है।

वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हादसे पर शोक जताया है और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

चश्मदीदों के मुताबिक, स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने लोगों को जबरन खदेड़ने की भी कोशिश की थी, जिसकी वजह से भगदड़ मची। वहां मौजूद लोगों का यह भी आरोप है कि बचाव दल 3 घंटे की देरी से पहुंचा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूपी सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 5−5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी।