विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

भारत-पाक डीजी लेवल वार्ता का आज आखिरी दिन, सीमा पर नहीं रुक रही फायरिंग

भारत-पाक डीजी लेवल वार्ता का आज आखिरी दिन, सीमा पर नहीं रुक रही फायरिंग
नई दिल्‍ली: दिल्ली में भारत-पाकिस्‍तान के डीजी स्तर की बातचीत का आज आख़िरी दिन है, लेकिन सीमा पार से फ़ायरिंग की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। कल शाम पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और मशीन गन के ज़रिए पुंछ और बालाकोट सेक्टर में फ़ायरिंग की गई।

भारतीय सेना की तरफ से फ़ायरिंग का माकूल जवाब दिया गया। दोनों ओर से हुई फ़ायरिंग में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।

इससे पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को उनसे मिलने गए पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रमुख से कहा था कि भारत-पाकिस्तान समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है इसलिए वह पहले गोली नहीं चलाएगा, लेकिन रेंजर्स से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनकी तरफ से (उनकी जमीन से) कोई घुसपैठ न हो। बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की तुलना में अधिक इस्लामिक कहा जा सकता है, क्योंकि यहां उस देश की तुलना में अधिक मुसलमान रहते हैं।

जवाब में मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की ने सिंह से कहा कि वह महज, 'एक बल के महानिदेशक हैं, न कि गृहमंत्री की (उनकी) तरह नेतृत्व का हिस्सा' ऐसे में वह इस संबंध में कोई वादा नहीं कर सकते। वह उनका (सिंह का) संदेश पाकिस्तानी नेतृत्व तक पहुंचा देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत पाकिस्‍तान, भारत पाक डीजी स्‍तर की बातचीत, पाकिस्‍तानी रेंजर्स, भारत-पाक डीजी, पुंछ सेक्टर, बालाकोट सेक्‍टर, India Pakistan, India Pakistan DG Level Talk, India Pakistan DG's, Pakistani Rangers, Poonch Sector, Balakot Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com