मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले के मिल्क पाउडर में मिला लार्वा, जांच कराएगी सरकार

कोयंबटूर :

मैगी को लेकर देशभर में जारी विवाद के बीच इसे बनाने वाली स्विटजरलैंड की मल्टीनेश्नल कंपनी नेस्ले की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मैगी विवाद अभी चरम पर है और अब कंपनी के एक और उत्पाद में गड़बड़ी की खबर से हड़कंप मच गया है।

तमिलनाडु में नेस्ले के दूध पाउडर में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राज्य के कोयंबटूर में एक व्यक्ति ने नेस्ले के मिल्क पाउडर में लार्वा मिलने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाले व्यक्ति के मुताबिक इस दूध को पीने से उसका बच्चा बीमार पड़ गया और उसे स्किन एलर्जी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूध पाउडर में लार्वा मिलने का आरोप लगाने वाले व्यक्ति की शिकायत पर अब तमिलनाडु सरकार नेस्ले मिल्क पाउडर के सैंपलों की जांच कराएगी।