विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2013

मनीपाल : मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप, अभी तक गिरफ्तारी नहीं

मनीपाल : मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप, अभी तक गिरफ्तारी नहीं
कर्नाटक/ मनिपाल: कर्नाटक के मनीपाल में एक मेडिकल छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। छात्र-छात्राएं इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

राज्य के गृहमंत्री केजे जॉर्ज ने मनीपाल पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया और पीड़िता से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि सरकार इस मसले को लेकर काफी गंभीर है।

मंत्रीजी ने एनडीटीवी को बताया कि चार लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस को इस केस में अहम सुराग भी मिले है। शीर्ष पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में आठ लोगों की टीम इस पर काम कर रही है।

यही नहीं उन्होंने यूनिवर्सिटी के परिसर की सुरक्षा और कड़ी करने तथा सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन भी दिया है।

जॉर्ज ने कहा, छात्रा की हालत में सुधार है और उन्होंने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने की इच्छा भी जताई है।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता केरल में मेडिकल की छात्रा है, जब उस पर हमला हुआ, तब वह देर रात यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से लौट रही थी। फिलहाल उसे कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
उत्तराखंड: कमर्शियल इस्तेमाल के लिए झरनों-अंडरग्राउंड वाटर पर लगेगा टैक्स, धामी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों को दी मंजूरी
मनीपाल : मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप, अभी तक गिरफ्तारी नहीं
ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो क्या लागत से कम पर दे रहीं सामान? जानिए क्यों उठी जांच की मांग
Next Article
ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो क्या लागत से कम पर दे रहीं सामान? जानिए क्यों उठी जांच की मांग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com