लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पेश, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सरकार ने आज लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पेश किया, जिसके चलते कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया। दरअसल, बिल को पास कराने की योजना के तहत ही सरकार ने लोकसभा सत्र को तीन दिन के लिए बढ़ाया है।

लैंड बिल को मार्च महीने में लोकसभा में पास कराया गया था, लेकिन राज्यसभा में सरकार की ओर से इसे पेश नहीं किया जा सका था। अध्यादेश की अवधि खत्म होने के बाद दोबारा अध्यादेश लाया गया था। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां इस बिल को लेकर सरकार को घेर रही हैं। विपक्ष इसे किसान विरोधी बता रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खबरें ये भी हैं कि सरकार इस बिल को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का सुझाव दे सकती है ताकि इस पर सहमति बनाई जा सके।