
पीएम मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश अच्छा है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पीएम ने यह कहते हुए कहा है कि सरकार सदन में अच्छे सुझाव सुनेगी।
उल्लेखनीय है कि संसद के सदनों में इस मुद्दे पर हंगामा जारी है और विपक्ष इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ने देने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार कानून में संशोधन को तैयार है।
सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी की यह राय अभी भी कायम है कि सरकार को इस मसले पर पीछे हटने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि वे भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर विपक्ष द्वारा बनाये गए ‘मिथक’ की हवा निकालें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, नरेंद्र मोदी सरकार, Prime Minister Narendra Modi, Land Acquisition Ordinance, Narendra Modi Government