विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

लालू बोले, राबड़ी देवी के तर्कपूर्ण बयान ने आरएसएस को वर्दी बदलने के लिए मजबूर किया

लालू बोले,  राबड़ी देवी के तर्कपूर्ण बयान ने आरएसएस को वर्दी बदलने के लिए मजबूर किया
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वर्दी बदले जाने के मामले में दिलचस्प टिप्पणी करते हुए इसे अपनी पत्‍नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 'तर्कपूर्ण बयान' का असर बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "राबड़ी देवी जी के एक 'तर्कपूर्ण आक्रामक बयान' ने मात्र दो महीने में आरएसएस को 'हाफ पैंट' से 'फुल पैंट' करने पर मजबूर कर दिया।"

दरअसल, लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जनवरी में आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह कैसा संगठन है, जहां उम्रदराज लोगों को भी हाफ पैंट पहननी पड़ती है। क्या उन्हें सार्वजनिक जगहों पर जाने में शर्म नहीं महसूस होती? गौरतलब है कि आरएसएस ने अपनी वर्दी में बदलाव लाने का फैसला किया है। खाकी निकर पहनने वाले आरएसएस कार्यकर्ता अब भूरे रंग की फुलपैंट पहने नजर आएंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com