राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की। करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में वह पांच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा काट रहे हैं।
वरिष्ठ वकील पीएच पारेख ने मामले को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सतशिवम के समक्ष पेश किया। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है।
लालू प्रसाद ने झारखंड उच्च न्यायालय के 31 अक्टूबर के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई थी।
रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 30 सितंबर को चारा घोटाले में लालू प्रसाद, बिहार के ही एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, जनता दल (युनाइटेड) के सांसद जगदीश शर्मा सहित अन्य को दोषी ठहराया था।
सीबीआई के न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह ने 3 अक्टूबर को लालू प्रसाद को पांच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं