विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2014

शिवसेना से गठबंधन टूटने पर आडवाणी नाखुश, कहा, राज्यों में ताकतवर हैं सहयोगी

मुंबई:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर बीजेपी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं।

सफाई मुहिम में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे आडवाणी ने कहा कि अगर गठबंधन नहीं टूटा होता तो उन्हें खुशी होती। आडवाणी ने यह भी कहा कि राज्यों में सहयोगी पार्टियां ताकतवर हैं और उनकी सरकार बनेगी तो सिर्फ राज्यों में ही बनेगी और बीजेपी की सरकार सिर्फ केन्द्र में ही बनेगी।

आडवाणी ने कहा कि पार्टी को यह जिम्मेदारी पहचाननी होगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें फोन भी किया था और उन्होंने इस बारे में गडकरी से भी बात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Lal Krishna Advani, BJP Shiv Sena Alliance, Maharashtra Assembly Elections 2014, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com