राजधानी दिल्ली में देश के मुख्य न्यायाधीश जैसे ही अपनी कोर्ट में उठने को हुए तो एक महिला वकील ने अपील कर सनसनी फैला दी। महिला वकील ने अपने साथ हुए गैंगरेप की बात बताई और कार्रवाई न होने पर क्षुब्ध होकर फिनाइल की टैबलेट कोर्ट में ही खा ली।
महिला को तुरंत अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई और कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई करने का फैसला किया और कल इस मामले को कोर्ट देखेगी। सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य महिला वकील को पीड़िता की मदद करने को कहा है।
बताया जा रहा है कि यह महिला वकील छत्तीसगढ़ से आई थी और उसने अपने ससुराल वालों पर 29 नवंबर 2013 को गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस में एफआईआर तो दर्ज कर ली गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं