विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2019

आईटीबीपी ने सेना को हराकर जीती राष्‍ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता

लद्दाख में आयोजित राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता में आईटीबीपी की टीम ने सेना को 3 के मुकाबले 2 गोल से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली.

आईटीबीपी ने सेना को हराकर जीती राष्‍ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता
लद्दाख:

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने लद्दाख में सेना को हराकर राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता जीती जबकि आजकल सर्दियों में तापमान 0 से 20 डिग्री तक नीचे है. लद्दाख में आयोजित राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता में आईटीबीपी की टीम ने सेना को 3 के मुकाबले 2 गोल से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली. समुद्र तल से लगभग 11000 फीट की ऊंचाई पर स्थापित आइस हॉकी रिंक में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को आईटीबीपी की टीम ने पहली बार लगातार जीतने में सफलता प्राप्त की है. इस टूर्नामेंट में सेना समेत लद्दाख क्षेत्र और देश की मजबूत आइस हॉकी टीमें हिस्सा ले रही थी. दो पूलों में कुल 10 टीमों ने इसमें भाग लिया. सर्दियों के चरम पर होने पर आयोजित हुई इस राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था.

भारत में वैसे तो आइस हॉकी का प्रचलन बहुत कम है लेकिन लद्दाख के क्षेत्रों में इस खेल को लेकर बहुत उत्साह देखा जाता है. आईटीबीपी हिमालय क्षेत्रों की निगरानी करने के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी बहुत उत्कृष्ट भूमिका निभाती रही है और इसकी आइस हॉकी की टीम देश की एक बेहतरीन टीम है.

पिछले दिनों आईटीबीपी ने जापान की टीम को हराकर एक विशेष आइस हॉकी टूर्नामेंट जीतने में भी सफलता हासिल की थी. आईटीबीपी के आइस हॉकी खिलाड़ी देश की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व भी करते रहे हैं. 16 जनवरी को भी आईटीबीपी ने लद्दाख में एक चुनौतीपूर्ण आइस हॉकी प्रतियोगिता जीती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com