Ladakh Clash: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों (India-china Standoff) के बीच हुए हिंसक संघर्ष के मुद्दे पर देश में सियासी हमलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. देश की दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मसले पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) इस मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) के ताजा बयान पर निशाना साधा था, इसके जवाब में कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने मोर्चा संभाल लिया. चिदंबरम ने एक ट्वीट करते हुए इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष को जवाब दिया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह से वर्ष 2010 से 2013 के बीच भारत में 600 चीनी घुसपैठों पर स्पष्टीकरण मांगा है. हां, वहां पर घुसपैठ हुई थी लेकिन चीन द्वारा किसी भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया गया था और हिंसक झड़पों में भारतीय सैनिकों की जान नहीं गई थी.
BJP President @JPNadda asked ex-PM Dr Manmohan Singh to explain the 600 Chinese incursions into India between 2010 and 2013.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 23, 2020
Yes, there were incursions but no Indian territory was occupied by China and no lives of Indian soldiers were lost in violent clashes.
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. झड़प में चीनी पक्ष के करीब 45 सैनिकों के मारे जाने या बुरी तरह से घायल होने की खबर सामने आई थी. जानकारी के अनुसार, लद्दाख में हिंसक झड़प उस समय शुरू हुई थी जब भारतीय सैनिक सीमा के भारत की तरफ चीनी सैनिकों द्वारा लगाए गए टेंट को हटाने गए थे. चीन ने 6 जून को दोनों पक्षों के लेफ्टिनेंट जनरल-रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद इस टेंट को हटाने पर सहमति जताई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं