विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

श्रम मंत्रालय ने दी रेलवे माल गोदाम मजदूरों को मान्यता, मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के वर्षो के अथक प्रयासों और संघर्ष के बाद श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूनियन की उठाई हुई मांगों पर सकारात्मक विचार करते हुए माल गोदाम श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया.

श्रम मंत्रालय ने दी रेलवे माल गोदाम मजदूरों को मान्यता, मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के वर्षो के अथक प्रयासों और संघर्ष के बाद श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूनियन की उठाई हुई मांगों पर सकारात्मक विचार करते हुए माल गोदाम श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया.यह जानकारी प्रवक्ता परिमल कांति मंडल ने दी. उन्होंने बताया की जिसके बाद पूरे भारत में रेलवे के माल गोदाम श्रमिकों को एक पहचान मिली है. इसी अवसर को देखते हुए भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन ने पूरे भारत में 26 से 28 जनवरी 2022 को विभिन्न स्थानों पर रेलवे माल गोदाम श्रमिकों तथा उनके परिवार के साथ कोरोना नियमों के तहत छोटी-छोटी बैठक की जिसके फल स्वरुप श्रमिकों तथा उनके परिवार में उत्पन्न होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान हेतु कुछ मांगो को प्रमुख रूप से अंकित किया और बताया सभी रेलवे गुड्स शेड श्रमिकों को 'मजदूरी' के लिए एक निश्चित अनुबंध प्रदान करने की आवश्यकता है.

भ्रष्टाचार रोकने के लिए मजदूरी रसीद की व्यवस्था की जाए. डिजिटल इंडिया के अनुसार मजदूरी सीधे श्रमिकों के खाते में स्थानांतरित की जानी चाहिए. आयुष्मान भारत के अनुसार रेलवे गुड्स शेड के सभी कर्मचारियों को पीने का पानी, उचित टॉयलेट, रेलवे शेड में कैंटीन, श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए मुफ्त दवा, दुर्घटना बीमा, रेल पास, पेंशन लाभ और उसके लिए नौकरी प्रतिस्थापन जैसी उचित बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए. परिवार के किसी सदस्य को दुर्घटना की स्थिति में नौकरी मिले. बाल शिक्षा, आवास, उचित ड्रेस कोड तथा उचित पहचान पत्र जैसी सुविधाएं दी जाए. प्रवक्ता परिमल कांति मंडल ने बताया की मनुष्य के जीवन में उसकी पहचान सबसे ज्यादा आवश्यक होती है.

श्रम मंत्रालय, भारत सरकार ने हमारे माल  गोदाम श्रमिकों को वही पहचान देकर उन्हें जीवन में एक नई दिशा की ओर अग्रसर किया है. आज रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के मजदूरों को हमारे द्वारा किए गए प्रयासों के कारण आशा की नई किरण दिखाई दे रही है. मैं श्रम मंत्रालय भारत सरकार और अपनी यूनियन में कार्यरत्त सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं. हालांकि अभी हमारी सभी माँगे पूरी नहीं हुई है, कुछ पर विचार मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है . जिसके लिए हम लोग और अधिक उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं. हमने हमारी यूनियन की तरफ से एक धन्यवाद पत्र श्रम मंत्रालय को भेजा, जिसके उत्तर स्वरूप '' डी. पी. एस. नेगी " मुख्य श्रम आयुक्त ने हमारे यूनियन के कार्यों का प्रोत्साहन किया और हमें अपनी शुभकामनाएं देते हुए हमारा मार्गदर्शन किया. जिससे हम इसी तरह अपने प्रयासों को जारी रखते हुए माल गोदाम श्रमिकों के हितों तथा उनके परिवार के भविष्य के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करते रहें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com