विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2013

कुंभ मेला मैदान : आसाराम के शिविर में तोड़फोड़

कुंभ मेला मैदान : आसाराम के शिविर में तोड़फोड़
इलाहाबाद: कुंभ मेला मैदान में आसाराम के प्रवचन के लिए तैयार शिविर में तोड़फोड की गई वहीं कई संगठनों ने उनकी प्रस्तावित यात्रा का विरोध किया है। दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के बारे में हाल ही में विवादित बयान देकर आसाराम आलोचना का सामना कर रहे हैं।

आसाराम के ठहरने और तीन दिवसीय प्रवचन के लिए भव्य शिविर तैयार किया गया था। कल इसके प्रवेश द्वार में तोडफोड की गयी और आग लगा दी गई। पुलिस ने हालांकि दावा किया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। आसाराम के 14 जनवरी को महाकुंभ आयोजन में भाग लेने के लिए यहां आने का कार्यक्रम है।

संन्यासी परिषद, अखिल भारतीय संत महासभा और अखिल भारत पुरोहित महासभा जैसे कई धार्मिक संगठनों ने बयान जारी कर कहा है कि वे आसाराम के आने का विरोध करेंगे।

आसाराम के हालिया बयान को स्वामी चिदानंद जैसे आध्यात्मिक गुरुओं ने भी पसंद नहीं किया। चिदानंद ने कहा कि आसाराम ने जो कहा है, वह किसी भी तरीके से उचित नहीं है।

इस बीच कई राजनीति व सामाजिक संगठनों ने घोषणा की है कि वे आसाराम के आगमन का विरोध करेंगे और उनके यहां आने पर काले झंडे दिखाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुंभ मेला, महाकुंभ, आसाराम बापू, Asaram Bapu, Kumbh Mela, Mahakumbh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com