विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

कुमार विश्‍वास ने किरण बेदी को दी तंज भरी बधाई, कहा- 'ख़ैरात में जुगनू बटोर कर ख़ुश हैं'

कुमार विश्‍वास ने किरण बेदी को दी तंज भरी बधाई, कहा- 'ख़ैरात में जुगनू बटोर कर ख़ुश हैं'
नई दिल्‍ली: कभी अन्‍ना हजारे के भ्रष्‍टाचार विरोधी आंदोलन में किरण बेदी के साथ रहे डॉ. कुमार विश्‍वास ने डॉ. बेदी को राष्‍ट्रपति द्वारा पुदुच्‍चेरी का उप राज्‍यपाल नियुक्‍त किए जाने पर 'तंज भरी शुभकामना' दी। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास द्वारा किरण बेदी को ट्विटर पर दी गई इस बधाई के साथ कही गई एक शायरी में उनका इशारा कुछ और ही था।

दरअसल, किरण बेदी को आज राष्‍ट्रपति द्वारा पुदुच्‍चेरी का उप राज्‍यपाल नियुक्‍त किए जाने की घोषणा की गई। इसके बाद उनकी नियुक्‍ति पर बधाईयों के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिकियाओं का आना भी शुरू हो गया।

-------------------------------------
पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी को पुदुच्चेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया
-------------------------------------


इन्‍हीं में से प्रतिक्रिया थी आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास की। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा कि बधाई किरण बेदी जी, 'वो जो फिरता था लिए हाथ में सूरज कल तक, आज ख़ैरात में जुगनू बटोर कर ख़ुश है।'
 
वहीं, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किरण बेदी को इस जिम्‍मेदारी के मिलने पर ट्विटर पर बधाई दी। उन्‍होंने लिखा, 'इस नई भूमिका के लिए किरण दीदी को मेरी शुभकामनाएं।'  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, पुदुच्‍चेरी, उप राज्‍यपाल, कुमार विश्‍वास, अरविंद केजरीवाल, बधाई, Kiran Bedi, Pudduchery, Kiran Bedi Lt Governor, Kumar Vishwas, Arvind Kejriwal, Twitter, Congratulate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com