विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

किरण बेदी किराए की कप्तान, मोदी गब्बर सिंह : कुमार विश्वास

किरण बेदी किराए की कप्तान, मोदी गब्बर सिंह :  कुमार विश्वास
कुमार विश्वास
नई दिल्ली:

चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं की ज़ुबानी जंग भी तेज़ हो गई है....और इस कड़ी में फिर से सामने आए हैँ आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास।

कुमार विश्वास ने राजौरी गार्डन की एक सभा में पीएम मोदी और बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, किरण बेदी किराए की कप्तान हैं और नरेंद्र मोदी गब्बर सिंह।

उन्होंने कहा कि... गब्बर को यह नहीं पता कि किराए की कप्तान से जय और वीरू हार नहीं सकते।

कुमार विश्वास यहाँ भी नहीं रुके और सीधे-सीधे पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, ''जो बीजेपी के गुरु लालकृष्ण आडवाणी के आगे नहीं झुका वो किरण बेदी के सामने झुक गए...उन्होंने दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ...सतीश उपध्याय पर भी निशाना साधा और कहा कि उनका चेहरा ऐसा लग रहा कि जैसे दुल्हे को छोड़कर बारात निकल गई है।''

ये पहली बार नहीं है कि कुमार विश्वास ने बीजेपी और किरण बेदी पर हमला बोला है। इससे पहले भी जब किरण बेदी बीजेपी में शामिल हुईं थी तब कुमार विश्वास ने उनपर एक कविता के ज़रिये हमला करते हुए उन्हें, आम आदमी पार्टी का जयचंद बताया था, जिसके बाद किरण बेदी ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा था कि वे कवि हैं इसलिए उन्हें कविता लिखनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास उन चंद नेताओं में से एक हैं जो अपनी बात खुलकर रखने के लिए जगज़ाहिर हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान भी वे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और नरेंद्र मोदी पर तीख़े प्रहार करने लिए चर्चा में आए थे।

इससे पहले कुमार विश्वास ने किसी ना नाम लिए बग़ैर बीजेपी पर ये आरोप लगाया था कि उनके एक नेता ने उनसे संपर्क कर पार्टी में शामिल होकर सरकार गठन में मदद करने के लिए कहा था और उन्हें मुख्यमंत्री पद का ऑफर भी दिया था।

हालांकि इसके बाद बीजेपी ने कुमार विश्वास को उनके इस आरोप के लिए कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी थी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार विश्वास, किरण बेदी, नरेंद्र मोदी, विधानसभा चुनाव 2015, Kumar Vishwas, Kiran Bedi, Narendra Modi, Delhi Assembly Elections 2015