विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2011

भारत-पाक संबंध सही दिशा में : कृष्णा

New Delhi: भारत और पाकिस्तान के विदेशमंत्रियों के बीच आज बैठक हुई। बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि हमारे संबध सही दिशा में हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों सहमत हैं कि यह दोनों देशों के लिए ख़तरा है। जम्मू−कश्मीर मामले पर शांतिपूर्ण हल के प्रयास जारी रहेंगे। दोनों देशों के नागरिकों की सहूलियत के लिए कारोबार बढ़ाने के बारे में कई फैसले लिए गए हैं। कृष्णा ने साथ ही यह भी कहा कि हमारी बातचीत आगे भी जारी रहेगी और हम साझा बातचीत से संतुष्ट हैं। वहीं पाक विदेशमंत्री हिना ने शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि बातचीत के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है और हम हालात सुधारने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। पाकिस्तान, भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है। हमें हर मुश्किल कदम को संभव बनाना होगा। पाकिस्तान दोनों देशों के बीच एक नया और मजबूत दोस्ताना संबंध चाहता है। दोनों देशों के नई पीढ़ियां दोस्ताना संबंधों की समर्थक है। हिना ने आगे कहा कि हमें बातचीत को लगातार आगे बढ़ाना होगा तभी सफलता मिलेगी। दोनों देशों के विदेशमंत्री 2012 की शुरुआत में इस्लामाबाद में भी मिलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेशमंत्री, आतंकवाद, पाक-भारत