
फाइल फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लगातार हो रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
तेल पर टैक्स कम करने की मांग से सरकार का इनकार
लगातार महंगे होते तेल से कंपनियों का खजाना भर रहा है
तेल की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस-बीजेपी की जंग, ट्रोल होने के बाद BJP ने दी ये सफाई
जानिए सरकारी तेल कंपनियों की कमाई
वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों की कमाई का पेट्रोलियम मंत्रालय ने ब्यौरा उपलब्ध कराया है. जिसके मुताबिक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस दौरान 509,842 करोड़ का कारोबार और 21,346.00 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इसी तरह भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 277,162.23 करोड़ का कारोबार और 7,919.34 करोड़ का मुनाफा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 244,085.12 करोड़ और 6357.07 करोड़, तेल और प्राकृतिक गैस निगम ने 85004.00 और 19945.00 करोड़ का मुनाफा कमाया. वहीं गेल ने 53690 करोड़ का कारोबार और 4618.00 रुपये का मुनाफा कमाया. मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन, ऑयल इंडिया लिमिटेड, बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड और इंजीनियरिंस इंडिया लिमिटेड ने भी अच्छा-खासा कारोबार और मुनाफा अर्जित किया( देखें चार्ट)
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल, डीजल कीमतों में 2 रुपये की कमी

वर्ष 2017-18 में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की कमाई का यह ब्यौरा सरकार संसद में दे चुकी है.
किसने किया था सवाल
तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रो. सौगत राय ने संसद के मानसून सत्र के दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से सवाल किया था. जिस पर बीते 23 जुलाई को मंत्रालय ने सरकारी तेल कंपनियों की कमाई का ब्यौरा उपलब्ध कराते हुए कहा था कि निजी कंपनियों के मुनाफे की जानकारी नहीं दी थी. कहा था कि मंत्रालय ब्यौरा नहीं रखता. दरअसल सांसद ने सवाल किया था कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सरकारी और निजी तेल कंपनियों की कमाई का ब्यौरा क्या है.
वीडियो-तेल के दाम बढ़ने से मंडियों पर असर, ढुलाई महंगी होने से दुकानदार परेशान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं