उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान दंगाई शाहरुख ने जिस पुलिसकर्मी के सामने बंदूक तानी और फिर उसे देखकर दूसरी तरफ चला गया था, वह पुलिसकर्मी दीपक दहिया मीडिया के सामने आए और उसने उस पल के बारे में बताया कि कैसे हालात थे उस वक्त. दिल्ली पुलिस में तैनात दीपक दहिया ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि जब मैंने उसे (शाहरुख) अपनी तरफ आते हुए देखा तो मैंने उसे डंडा दिखाकर डराने की कोशिश की. दीपक के अनुसार, वह अपनी कोशिश में कामयाब भी हुए, क्योंकि इसके बाद शाहरुख ने दूसरी तरफ बंदूक का रुख कर एक राउंड फायर कर दिया.
Delhi Violence: घायल एसीपी की आपबीती, क्या हुआ था उस दिन जब हिंसक भीड़ ने घेरा...
दीपक दहिया से जब उनकी बहादुरी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को इस तरह के हालातों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसकी बानगी सोमवार को हुई हिंसा के दौरान दीपक दहिया ने उस समय पेश किया जब शाहरुख नाम का सख्स हिंसक प्रदर्शन के दौरान सामने आ गया और उसने पुलिसकर्मी के सामने ही बंदूर लहरानी शुरू कर दी थी. इसके बाद दीपक हिम्मत दिखाते हुए उसके सामने निडर खड़े रहे, जिससे शाहरुख वहां से चला गया.
Video: दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं