यूपीए के शासनकाल में पर्यावरण मंत्री रहीं जयंती नटराजन ने आज औपचारिक तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देना जितनी बड़ी बात थी उतनी ही बड़ी बात यह रही कि नटराजन ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी न देने के लिए उन पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से दबाव था। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि स्नूपगेट केस में उन्हें मोदी की आलोचना करने के लिए दबाव डाला गया जबकि वह यह कहती रहीं कि आलोचना पॉलिसी-रिलेटेड होनी चाहिए न कि किन्हीं पर्सनल मामलों पर।
आखिर क्या है स्नूपगेट केस?
स्नूपगेट विवाद नवंबर 2013 में सामने आया था। यह गुजरात में एक महिला की जासूसी का मामला था जिसमें अमित शाह की टेलीफोन पर बातचीत का स्टिंग भी सामने आया था। खुलासा हुआ कि 2009 में एक महिला की ग़ैरक़ानूनी ढंग से जासूसी का निर्देश जारी किया गया था और यह निर्देश तत्कालीन सीएम मोदी की ओर से जारी किया गया था।
इस पूरे मामले को कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में मुद्दा बनाया था। यूपीए सरकार ने सचाई की तह तक उतरने के लिए जांच आयोग बनाने की बात कही थी। हालांकि बाद में यूपीए सरकार जांच से पीछे हट गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं