विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: Kisan March in Delhi LIVE Updates: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए एक बार फिर से देशभर के किसान संसद मार्च करेंगे. किसानों की कर्जमाफी और फसलों की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर विभिन्न राज्यों के किसान (Kisan Mukti March) दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं. दो दिवसीय किसान मुक्ति मार्च आज संसद की ओर कूच कर रहा है. किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्हें संसद की ओर जाने से रोका गया तो फिर वे न्यूड प्रदर्शन करेंगे. किसान (Kisan Mukti March) इस बार सिर्फ दो मांगों को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं. उनकी पहली मांग है कि उन्हें कर्ज से पूरी तरह मुक्ति दी जाए और दूसरी अपनी दूसरी मांग में फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा चाहते हैं. तीसरी मांग है कि वह विशेष संसद सत्र चाहते हैं. ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर लाल टोपी पहने और लाल झंडा लिए किसानों ने 'अयोध्या नहीं, कर्ज माफी चाहिए' जैसे नारे लगाते दिखे. वे रात रामलीला मैदान में ही बिताते दिखे और आज यानी शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर संसद की तरफ मार्च करेंगे. किसानों के इस आंदोलन को डाक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोगों का साथ मिला है. इतना ही नहीं, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने भी अपपना समर्थऩ दिया है. पुलिस के मुताबिक, किसानों के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 
 

Kisan March in Delhi LIVE Updates:

केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी जितनी चिंता आपको अंबानी, अडानी की रहती है उसका 10 फीसदी चिंता भी अगर किसानों की कर लें तो किसानों को आंदोलन करने की जरूरत नहीं होगी और उनकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी. अगर आप ऐसा नहीं करते तो अगली बार आप वोट के लिए भी अंबानी, अडानी के पास ही जाइयेगा. 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव से पहले कहा था कि स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे उसका क्या हुआ. किसान अपना हक मांग रहे हैं. उनको उनका हक मिलना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों का सभी कर्ज माफ होना चाहिए. किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिलना चाहिए.
किसान रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंच चुके हैं.

किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान के सामने दो बड़े मुद्दे हैं. एक मुद्दा हिन्दुस्तान के किसान के भविष्य का मुद्दा और दूसरा हिन्दुस्तान के युवाओं के भविष्य का मुद्दा है. पिछले साढ़े चार सालों में नरेंद्र मोदी जी ने कई उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए. 
राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान का किसान कोई तोहफा नहीं मांग रहा, वह सिर्फ अपना हक मांग रहा है.

जंतर मंतर पर किसानों को संबोधित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे अरविंद केजरीवाल भी पहुंचेंगे.
किसानों के मार्च के समर्थन में जल्द राहुल गांधी भी शामिल होंगे.
सीताराम येचुरी ने कहा कि हम मिलकर लड़ाई लड़ते रहेंगे. किसानों को सीपीएम का पूरा समर्थन है.
सीताराम येचुरी ने कहा कि हम सभी जनविरोधी सरकार हटाएंगे और जो भी नीतियां बने वो जनहित में हो. उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय जरूर मिलना चाहिए.
जंतर-मंतर पर किसानों को संबोधित करने के लिए जुटे शरद पवार, शरद यादव, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज.
शरद पवार और सीताराम येचूरी ने किसानों को जंतर-मंतर पर संबोधित किया और कहा कि वे किसानों को पूरा समर्थन देंगे.
जंतर-मंतर पर किसानों की रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही पहुंच सकते हैं. 
 किसानों के संसद मार्च में जल्द शामिल होंगे राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में किसानों के संसद मार्च का वीडियो...
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राकांपा प्रमुख शरद पवार सहित कई राजनेता किसानों की इस रैली में शामिल हो सकते हैं.
जंतर मंतर पहुंच चुके हैं किसान.
किसान मार्च से दिल्ली का ट्रैफिक व्यवस्था बाधित...
बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच संसद भवन की ओर हजारों किसानों के मार्च से मध्य और लुटियन दिल्ली में यातायात व्यवस्था प्रभावित है. हजारों किसान गुरुवार से ही रामलीला मैदान में रूके हुए थे और शुक्रवार की सुबह उन्होंने संसद भवन की ओर मार्च शुरू किया. किसान कर्ज माफी और फसलों की अधिक कीमतों की मांग सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यातायात व्यवस्था जवाहरलाल नेहरू मार्ग, गुरू नानक आई हॉस्पिटल, महाराजा रंजीत सिंह फ्लाइओवर, बाराखम्बा चौक और जनपथ पर आज सुबह से प्रभावित है. राहगीरों को इन मार्गों से नहीं जाने की सलाह दी गई है. राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए करीब 1,000 यातायात पुलिस कर्मी रामलीला मैदान से संसद भवन के बीच तैनात किए गए हैं. 

यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इस मार्च की वजह से कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड, जनपथ, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, अशोक रोड, जय सिंह मार्ग और कनॉट प्लेस का इनर और आउटर सर्किल प्रभावित रहेगा. हमारे वरिष्ठ यातायात अधिकारी अन्य यातायात अधिकारियों के साथ इसका प्रबंधन कर रहे हैं.'' नागरिकों को यातायात से संबंधित अपडेट जानकारी के लिए दिल्ली यातायात पुलिस फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, व्हाट्सऐप और ट्रैफिक हेल्पलाइन की मदद लेने की सलाह दी गई है.

मध्य और नयी दिल्ली पुलिस जिलों में 3,500 से ज्यादा कर्मी मार्च के मार्ग में तैनात हैं और विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं उप-निरीक्षक रैंक तक के 850 पुलिसकर्मी मध्य जिले में तैनात किए गए हैं. आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों से गुरुवार को किसान रामलीला मैदान पहुंचे.

दिल्ली के जंतर-मंतर से किसानों के मार्च की तस्वीरें...
सीपीआई (एम) ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है- नरेंद्र मोदी होश में आओ, किसानों से मत टकराओ.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली पुलिस जिलों में मार्च को देखते हुए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 850 पुलिसकर्मियों को मध्य जिले में तैनात किया गया है. उनके अलावा 12 पुलिस कंपनियां होंगी जिनमें से दो कंपनियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी. प्रत्येक कंपनी में 75-80 पुलिसकर्मी हैं.
रामलीला मैदान से संसद भवन के लिए किसानों का मार्च शुरू हो गया है..
क्या मांग कर रहे हैं किसान:
  • किसानों की कर्जमाफी
  • एमएसपी की मूल्यों में वृद्धि
  • किसानों की समस्या पर विशेस संसद सत्र
किसानों के मार्च को देखते हुए करीब 35 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने कहा कि रामलीला मैदान में 7-8 हजार किसान पहुंच चुके हैं. मगर संसद मार्च में कितने किसान शामिल होंगे, इसका अनुमान नहीं है. हम ये उम्मीद करते हैं कि किसान शांति पूर्ण तरीके से मार्च करेंगे. किसान राष्ट्रपति को याचिका देंगे. 

दिल्ली वाले इन रास्तों पर संभलकर रहें-
ये मार्च कहां से कहां तक किस रूट से जाएगा आपको दिखाते हैं-
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक और ट्वीट किया है- मुकुंदपुर गांव से बाहरी रिंग रोड की ओर जाने वाले रास्ते में यातायात काफी है क्योंकि एक ट्रक फ्लाईओवर के नीचे उलझा हुआ है.' वहीं एक और ट्वीट में कहा है कि ' 300 से 400 किसान अजमेरी गेट से रामलीला मैदान जा रहे हैं. जिसके कारण यातायात प्रभावित है.'
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दिल्ली वालों के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया है- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए संसद मार्ग पर यातायात बंद रहेंगे. कृपया इस रास्ते से बच कर रहें.'
देश के विभिन्न इलाकों मसलन, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि जगहों से किसान ट्रेन, ट्रैक्टर्स से इस किसान मुक्ति मार्च में आए हैं.
दिल्ली में किसानों के जमावड़े का दृश्य...
अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोई भी सरकार किसानों के समर्थन के बिना नहीं टिक सकती है. हजारों की संख्या में किसान देश के कोने-कोन से चलकर राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे हैं ताकि सरकार के सामने अपने हक की मांग रख सकें. किसानों को संबोधित करते हुए गौड़ा ने कहा कि वह उनके दुख और दिक्कतों को समझते हैं क्योंकि वह खुद किसान के बेटे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वासन देने आया हूं कि संघर्ष की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं. मैं आपके दुख और तकलीफों को समझता हूं.' 

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही शुक्रवार को रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक किसान मार्च मार्ग में भी सुरक्षा और यातायात के विशेष प्रबंध किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि किसानों के मार्च के दौरान सड़कों के दोनों तरफ रस्सी होगी और दूसरी तरफ पुलिस तैनात होगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि यातायात प्रभावित नहीं हो. 

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगभग 200 किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य समाजिक संगठनों से किसानों की मांग का समर्थन करते हुये आंदोलन में भागीदारी की है. समिति के महासचिव अवीक शाहा और स्वराज इंडिया के संयोजक योगेन्द्र यादव की अगुवाई में दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बिजवासन से सुबह शुरु हुयी किसान मुक्ति यात्रा लगभग 25 किमी की पदयात्रा कर देर शाम रामलीला मैदान पहुंची.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com