विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2021

आदेश का पालन करें वरना... : किसानों के प्रदर्शन पर सरकार की ट्विटर को दोटूक

किसानों के नरसंहार (Farmer Genocide) वाले हैशटैग से ट्वीट करने वाले अकाउंट की बहाली पर यह नोटिस जारी किया गया है.

आदेश का पालन करें वरना... : किसानों के प्रदर्शन पर सरकार की ट्विटर को दोटूक
ट्विटर ने कुछ अकाउंट को पिछले हफ्ते अस्‍थाई तौर पर ब्‍लॉक कर दिया था
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने ट्विटर (Twitter)को नोटिस जारी किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. किसानों के नरसंहार (Farmer Genocide) वाले हैशटैग से ट्वीट करने वाले अकाउंट की बहाली पर यह नोटिस जारी किया गया है. गौरतलब है कि ट्विटर पर ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग चलाया गया था. सरकार ने ट्विटर को ऐसे अकाउंट पर कार्रवाई करने के लिए कहा था लेकिन ट्विटर ने खुद ही ऐसे अकाउंट बहाल कर दिए. ट्विटर को सरकार का निर्देश मानना होगा नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है. सरकार के नोटिस में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ट्विटर अदालत की तरह फैसले नहीं कर सकता.

लाल किले में घुसने के लिए भीड़ को उकसा रहा था इकबाल सिंह, दिल्ली पुलिस ने रखा 50,000 रुपये का इनाम

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली में किसानों की ट्रैक्‍टर रैली के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी लेकिन सरकार के ऐसे एकाउंट को ब्‍लॉक करने के आदेश के बावजूद ट्विटर ने इन्‍हें अनब्‍लॉक कर दिया था. सरकार के नोटिस में कहा गया है कि ट्विटर एक मध्‍यस्‍थ (intermediary) है और सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्‍य है. अगर वह इससे इनकार करता है तो उस पर दंडात्‍मक कार्रवाई की जा सकती है.

किसान आंदोलन पर विदेश से समर्थन आने पर मोदी सरकार ने जारी किया बयान, कहा- 'बोलने से पहले...'

सरकार की ओर से जारी नोटिस में सुप्रीम कोर्ट के आधा दर्जन से अधिक फैसलों का हवाला दिया गया है जिसमें संवैधानिक बेंच का वह आर्डर भी शामिल है जिसमें बताया गया है कि सरकारी आदेश (public order)क्‍या है और अधिकारियों/प्रशासन के क्‍या अधिकार हैं. एक मध्‍यस्‍थ के नाते ट्विटर, प्रशासन के इन आदेशों का तब तक पालन करने को बाध्‍य है जब तक अधिकारी इससे संतुष्‍ट न हो जाएं. ऐसा न होने पर भड़काऊ कंटेंट बढ़ेगा और इससे कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति प्रभावित होगी. इसमें कहा गया है कि ट्विटर अधिकारियों की आदेश की परवाह किए बिना अपनी मर्जी नहीं चला सकता. 

किसान संगठनों का 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com