
पूनम आजाद ने कांग्रेस ज्वाइन की
नई दिल्ली:
बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आज़ाद की पत्नी पूनम आज़ाद ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. पूनम पहले दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता थीं फिर पिछले साल बीजेपी छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं. मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने पूनम आजाद को कांग्रेस ज्वाइन करवाई. पूनम आजाद ने कहा कि उनके ससुर भगवत झा भी कांग्रेस के बड़े नेता थे इसलिए ये उनकी घर वापसी है.
पूनम आजाद 2003 में दिल्ली विधानसभा चुनाव उस वक्त की सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कीर्ति आजाद ने DDCA में अरुण जेटली के प्रेसिडेंट रहते हुए घोटालों का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से लोकसभा सांसद हैं.
कीर्ति आजाद पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के बेटे हैं. उन्होंने दिल्ली के गोल मार्केट से बीजेपी विधायक के रूप में चुनाव जीता. इसके बाद वह दिल्ली से दरभंगा चले गए. उनकी पत्नी पूनम आजाद सेंसर बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं.
पूनम आजाद 2003 में दिल्ली विधानसभा चुनाव उस वक्त की सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कीर्ति आजाद ने DDCA में अरुण जेटली के प्रेसिडेंट रहते हुए घोटालों का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से लोकसभा सांसद हैं.
कीर्ति आजाद पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के बेटे हैं. उन्होंने दिल्ली के गोल मार्केट से बीजेपी विधायक के रूप में चुनाव जीता. इसके बाद वह दिल्ली से दरभंगा चले गए. उनकी पत्नी पूनम आजाद सेंसर बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं