विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

'ममता बनर्जी ऐसी सेनापति हैं जो जमीन पर उतरकर लड़ाई लड़ती हैं' : TMC में शामिल होने के बाद बोले कीर्ति आजाद

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के बारे में कीर्ति आजाद ने कहा, 'ममता जी की अलग विशेषताएं हैं. वे ऐसी सेनापति है जो जमीन पर उतरकर लड़ाई लड़ती हैं. यह चीजें प्रभावित करती है.'

कीर्ति आजाद ने कहा, कांग्रेस में मेरे पास करने के लिए कुछ काम नहीं था

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस (Congress)को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं.  उनके नेता एक-एक करके ममता बनर्जी के नेतृत्‍व वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो रहे हैं. बिहार राज्‍य से पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने भी आज टीएमसी का दामन थाम लिया. ऐसे क्‍या कारण रहे कि आप टीएमसी में शामिल हुए,  NDTV के इस सवाल पर पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा, '' मैं पिछले करीब पौने तीन साल से कांग्रेस में हूं. मैं वह व्‍यक्ति हूं जो तीन बार सांसद का चुनाव जीता है और एक बार दिल्‍ली विधानसभा में भी रहा हूं. मेरे पास काम कुछ करने को नहीं था. जब तक नेता जमीन से जुड़ेगा नहीं, जमीन से जुड़कर काम नहीं करेंगे तो आपस में ही लड़ाई होती रहेगी. जी-23 बनेगा, सीएम केपीछे पड़ेंगे, कुछ कुछ करेगा.' उन्‍होंने आगे कहा, 'मुझे समझ नही आ रहा कि नेतृत्‍व क्‍या कर रहा है. मैं निजी तौर पर सोनियाजी का बहुत आदर करता हूं. उनसे कोई शिकायत नहीं है लेकिन एक शख्‍स ने इतना काम किया हो, संगठन के लिए काम किया हो, वह बेकार बैठा हो, अजीब लगता है.'

तेल की बढ़ी हुई कीमत से प्राप्त हुए 4 लाख करोड़ रुपये राज्यों में बांटे केंद्र सरकार : ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के बारे में कीर्ति आजाद ने कहा, 'ममता जी की अलग विशेषताएं हैं. वे ऐसी सेनापति है जो जमीन पर उतरकर लड़ाई लड़ती हैं. यह चीजें प्रभावित करती है. वह उदाहरण बनकर लोगों की बातें उठाती है. मैं खुद खिलाड़ी रहा हूं और जानता हूं कि जब तक  लड़ाई दुश्‍मन के खेमे में नहीं ले जाएंगे, मुश्किल होगी. उनसे बेहतर विकल्‍प कोई नहीं है मेरा उनसे पुराना नाता रहा है. '

प्रियंका ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- 'ऐसा कुछ भी बचा नहीं, जिसको महंगा किया नहीं...'

कांग्रेस से नेता लगातार टीएमसी में शामिल हो रहे. बीजेपी से टीएमसी में गए नेता भी इस पार्टी में वापस लौटे हैं, इसका कारण पूछने पर कीर्ति  ने कहा कि वह ऐसी लीडर हैं जिन्‍होंने करके दिखाया है. वह जहां-जहां जा रही हैं, लोग उनके साथ जुड़ रहे है. अलग-अलग राज्‍यों से लोग उनसे जड़ रहे है. कारण यह है कि वे अच्‍छा विकल्‍प है. यह भी कांग्रेस से टूटा धड़ा है जो टीएमसी के नाम से जाना जाता है  इसकी विचार देश को एक रखने की है यह नहीं कि लोगों को जुमले देते रहो. टीएमसी में क्‍या काम दिया जाएगा, इस सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'मैंने कहा है आप जो काम देंगे, हम करेंगे. मुद्दे जमीन पर उतरकर उठाए जाते हैं कमरों से नहीं किए जाते है.इसमें निरंतरता बनी रहना जरूरी है,  राजनीति को इवेंट मैनेजमेंट की तरह नहीं देखना चाहिए. कीर्ति आजाद के अलावा जनता दल यूनाइटेड से जुड़े रहे पवन वर्मा भी आज टीएमसी में शामिल हुए हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com