विज्ञापन
This Article is From May 08, 2015

सलमान खान पर बोलीं किरण बेदी, कहा, बेहतरीन कानूनी सहायता लेने से जेल से बच सकता है 'वीआईपी'

सलमान खान पर बोलीं किरण बेदी, कहा, बेहतरीन कानूनी सहायता लेने से जेल से बच सकता है 'वीआईपी'
किरण बेदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की पूर्व अधिकारी किरण बेदी ने शुक्रवार को कहा कि सलमान खान को जमानत देने से यह संदेश गया है कि बेहतरीन कानूनी सहायता से एक वीआईपी तथा अमीर जेल जाने से बच सकता है।

बेदी ने ट्वीट किया, 'साल 2002 के हिट एंड रन मामले में बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सलमान की सजा को निलंबित करने से यही संदेश गया है कि यदि आप वीआईपी, बड़ी हस्ती व अमीर हैं और बेहतरीन कानूनी सहायता लेते हैं, तो जेल जाने से बच सकते हैं।'

उल्लेखनीय है कि मुंबई में फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में निचली अदालत ने बुधवार को सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके कुछ ही घंटे बाद बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेता को 2 दिनों की अंतरिम जमानत दे दी थी।

वहीं शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने सजा को निलंबित कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, किरण बेदी की ट्वीट, सलमान पर किरण का ट्वीट, Kiran Bedi, KIran Bedi Tweet, Kiran Tweet On Salman Khan