नागपुर:
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को सलाह दी कि वह राजनेताओं के बारे में राजनीति करना छोड़ें और सामाजिक मुद्दों पर काम करें। खुर्शीद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसे यह अधिकार नहीं है कि वह राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की वैधता पर सवाल उठाए। नागपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने के अन्ना हजारे के ऐलान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "अन्ना को हम पर राजनीति करना छोड़ देना चाहिए। उन्हें सामाजिक मुद्दों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजनेता, राजनीति, अन्ना, खुर्शीद