यह ख़बर 05 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'सोमवार की बैठक में शामिल नहीं होगी हजारे टीम'

खास बातें

  • केजरीवाल ने कहा कि बाबा रामदेव पर हुई कार्रवाई के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता समिति की सोमवार की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
नई दिल्ली:

लोकपाल मसौदा संयुक्त समिति में गांधीवादी अन्ना हजारे के पक्ष की ओर से शामिल कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा रामदेव पर हुई कार्रवाई के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता समिति की सोमवार की बैठक में शामिल नहीं होंगे। केजरीवाल ने कहा, सरकार के मौजूदा रुख से यह लग रहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वह बातचीत करने के बजाए विरोध को कुचलना चाहती है। बाबा रामदेव पर हुई कार्रवाई को हम दुर्भाग्यूपूर्ण मानते हैं। उन्होंने कहा, छह जून को लोकपाल मसौदा समिति की बैठक में अन्ना हजारे पक्ष शामिल नहीं होगा। हम समिति में शामिल केन्द्र के प्रतिनिधियों को पत्र लिखेंगे और उस पत्र पर सरकार के जवाब के आधार पर हम आगे की रणनीति तय करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या अन्ना हजारे पक्ष समिति से अलग हट जाएगा, केजरीवाल ने कहा कि यह हमारे द्वारा लिखे जाने वाले पत्र पर सरकार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com