विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

केरल के छात्रों ने मलाला को दिया ‘ओणम’ का न्योता

केरल के छात्रों ने मलाला को दिया ‘ओणम’ का न्योता
मलाला युसूफजई की फाइल फोटो
त्रिशूर: केरल के छात्रों ने नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला युसूफजई को प्रदेश के कृषि त्योहार ‘ओणम’ में आने का न्योता दिया है। छात्रों का यह समूह मलाला के कार्यों से बहुत प्रभावित है।

त्रिशूर जिले के कूनामूची गांव के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने ‘ओणम’ के न्योते के साथ एक पत्र मलाला को भेजा है। केरल का यह सबसे लोकप्रिय त्योहार 27-28 अगस्त को मनाया जाना है। ये लोग छात्र संगठन ‘श्रेयस विद्यार्थी कोट्टायम’ के सदस्य हैं, जो 18 वर्षीय मलाला की गतिविधियों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

मट्टम हायर सेकेंडरी स्कूल में संस्कृत के शिक्षक और समूह के समन्वयक जी.जे. सताईजू ने कहा, 'छात्र मलाला के उदाहरण और तमाम बाधाओं के बावजूद शिक्षा के लिए उनकी ललक से प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने मलाला की गतिविधियों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया है, ताकि बच्चे उससे प्रेरित हों।’ उन्होंने बताया कि विभिन्न गतिविधियों की तस्वीरों और पत्र सहित 20 जुलाई को मलाला को ‘ओणम’ का न्योता भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाला युसूफजई, केरल के छात्र, ओणम, मलाला को न्‍योता, Malala Yousafzai, Kerala Students Invite Malala, Onam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com