विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

केरल में रैगिंग के आरोप में छह छात्र गिरफ्तार

कन्नूर के समीप कन्हिरोड में नाहेर कला एवं विज्ञान कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र अनशद की पांच नवंबर को उसके सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर रैंगिंग की थी.

केरल में रैगिंग के आरोप में छह छात्र गिरफ्तार
केरल के कन्नूर जिले से रैगिंग के आरोप में छह छात्रों को गिरफ्तार किया गया है (प्रतीकात्मक फोटो)
कन्नूर (केरल):

केरल में कन्नूर जिले के समीप एक कला और विज्ञान कॉलेज में छह छात्रों को एक कनिष्ठ छात्र की रैगिंग  (Ragging) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कन्नूर के समीप कन्हिरोड में नाहेर कला एवं विज्ञान कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र अनशद की पांच नवंबर को उसके सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर रैंगिंग की थी. अनशद ने बताया कि आरोपी छात्र सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए उसे कॉलेज के शौचालय में ले गए और तब तक उसे मारा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. कुछ घंटों बाद उसे कथित तौर पर अस्पताल ले जाया गया.

यूपी: सैफई रैगिंग मामले में 7 एमबीबीएस छात्र हुए निलंबित, लगाया गया 25-25 हजार रुपये का जुर्माना

पुलिस अधिकारी के अनुसार, अनशद ने आरोप लगाया कि उसे छात्राओं से बात करने की वजह से प्रताड़ित किया गया. साथ ही वरिष्ठ छात्र इसलिए भी उससे नाराज थे, क्योंकि उसने पैसे की उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया था. कॉलेज प्राधिकारियों ने बताया कि रैंगिंग की घटना में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: रैगिंग को क्यों छिपा रहे हैं कुलपति?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com