विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

‘ब्रेन डेड’ की पुष्टि के लिए केरल ने जारी किया दिशा-निर्देश

केरल में अंग प्रतिरोपण में पारदर्शिता लाने के लिहाज से प्रदेश सरकार ने ‘ ब्रेन डेड’ की पुष्टि करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

‘ब्रेन डेड’ की पुष्टि के लिए केरल ने जारी किया दिशा-निर्देश
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसकी पुष्टि के लिए केरल ने जारी किया दिशा-निर्देश
अंग प्रतिरोपण में पारदर्शिता लाने के लिहाज से जारी हुआ निर्देश
मंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों पर लागू होगी
तिरूवनंतपुरम: केरल में अंग प्रतिरोपण में पारदर्शिता लाने के लिहाज से प्रदेश सरकार ने ‘ ब्रेन डेड’ की पुष्टि करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा, ‘‘ देश में ऐसा पहली बार है जब कोई राज्य ब्रेन डेड (दिमागी तौर पर मृत) मामलों की पुष्टि करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय की है.’’  गौरतलब है कि केरल उच्च न्यायालय ने मृत्यु पश्चात अंग दान करने वाले के दान और अंगों के प्रतिरोपण की प्रक्रिया को लेकर जनता की चिंताओं को दूर करते हुए कल निर्देश जारी किये थे. उसी के आधार पर सरकार ने यह दिशा - निर्देश जारी किये हैं. 

यह भी पढ़ें:  ब्रेन डेड घोषित दो लोगों ने अंगदान कर तीन मरीजों को दी जीवन की नई रोशनी

मंत्री ने कहा, इन दिशा-निर्देशों को जारी करने का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि मरीज को तब ही ब्रेन डेड घोषित किया जाए जब यह पूरी तरह सुनिश्चित जो जाए कि उसका जीवन किसी भी तरीके से बचाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए यह दिशा-निर्देश तैयार किये गये हैं. 

यह भी पढ़ें:  परिजन की सहमति के बाद ‘ब्रेन डेड’ युवक के चार अंगों का किया गया प्रत्यारोपण

मंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों पर लागू होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: